वाराणसी : प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार और एक प्रात: कालीन हिंदी दैनिक के संरक्षक अमर नाथ सिंह का बुधवार सुबह ककरमत्ता के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में हृदयगति रुकने से निधन हो गया. वह मूलत: बड़ागांव ब्लाग के पतेर गांव के निवासी थे और सिगरा स्थित गांधीनगर कालोनी में रहते थे. 25 जनवरी की शाम हार्ट अटैक के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनकी उम्र 62 साल थी. उनका अंतिम संस्कार मणिकर्मिकाघाट पर कर दिया गया. मुखाग्नि जेठ पुत्र अशोक कुमार सिंह ने दी. स्व. अमरनाथ सिंह पतेर गांव के प्रधान, जिला सहकारी फेडरेशन के संचालक, क्रय विक्रम समिति के अध्यक्ष, वाराणसी होलसेल के संचालक और जिला सहकारी बैंक के संचालक समेत विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे.