काशी पत्रकार संघ एंव वाराणसी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पदभार संभाला

Share the news

सुरेश गांधी-

कहा, पत्रकारों के हर समस्याओं का निदान कराना होगी उनकी पहली प्राथमिकता

वाराणसी। पराड़कर स्मृति भवन में रविवार को आयोजित पदग्रहण समारोह में काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने वाले पदाधिकारियों में डा अत्रि भारद्वाज अध्यक्ष, अखिलेश मिश्र महामंत्री, पंकज त्रिपाठी कोषाध्यक्ष सहित उनकी पूरी टीम शामिल है। जबकि वाराणसी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अरूण मिश्र अध्यक्ष, संजय गुप्ता उपाध्यक्ष, विनय शंकर सिंह मंत्री, देवकुमार केशरी संयुक्त मंत्री एवं संदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष का पद भार सम्भला।

साथ ही हरिबाबू श्रीवास्तव, मुन्ना लाल साहनी, अभिषेक सिंह, रविप्रकाश सिंह और राजू सिंह दुआ ने भी प्रबंध समिति की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान काशी पत्रकार संघ के सुरेन्द्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, डॉ लोकनाथ पाण्डेय उपाध्यक्ष, सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव मंत्री तथा कार्यसमिति के सदस्यों में सर्वश्री कैलाश यादव, विनय कुमार सिंह, राधेश्याम कमल, डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी, छवि किशोर मिश्र, मोहम्मद जावेद, अजय कुमार पाण्डेय, राजेश राय, राकेश सिंह एवं अरुण कुमार सिंह ने भी पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पत्रकार हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष का संकल्प लिया। इस अवसर पर मौजूद काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार, विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, राजनाथ तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष शुभाकर दूबे, निवर्तमान अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष क्रमशः सुभाषचन्द्र सिंह व जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष चन्दन रूपानी पूर्व मंत्री आर संजय, एके लारी, रमेश राय, रोहित चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी आदि ने काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब की नयी टीम को बधाई दी।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *