Yashwant Singh : आपमें से किसी ने गांव की महिलाओं को एकांत में एक साथ बैठकर आपस में गाते-बजाते-नाचते देखा है? कितनी क्रिएटिव होती हैं ये, इसका अंदाजा ऐसे कार्यक्रमों को देखकर लगाया जा सकता है. नीचे दिए वीडियो को देखिए. अदभुत है.
उत्तर भारतीय समाज में महिलाएं जब किसी के घर शादी-ब्याह के दौरान इकट्ठी होती हैं तो पुरुषों के बारात में जाने के बाद नितांत अकेले होने पर मिल-जुल कर अदभुत मनोरंजन करती हैं. उसकी एक बानगी है ये वीडियो.
भड़ास एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.