संजय शर्मा-
Data Beings के अगस्त के ऑकडे आ गये है . राजनैतिक टिप्पणीकारों में 4 PM देश भर में दूसरे स्थान पर है . जुलाई माह में भी 4 PM दूसरे स्थान पर था . पर इस बार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव है .

- जुलाई माह में पहले और दूसरे स्थान में तीन करोड़ तैंतीस लाख का अंतर था जो अगस्त में 78 लाख रह गया .
- पहले स्थान पर रहे चैनल D B Live के जुलाई में 10 करोड़ 53 लाख व्यू थे जो अगस्त में घट कर 9 करोड़ 68 लाख रह गए . इस प्रकार DB लाइव के व्यू में 85 लाख की कमी हुई . 4PM के जुलाई में 7 करोड़ 23 लाख व्यू थे जो अगस्त में बढ़ कर 8 करोड़ 90 लाख हो गये . इस प्रकार 4 PM के 1 करोड़ 67 लाख व्यू बढ़े.
- डीवी लाइव का व्यू शेयर जुलाई में 11 परसेंट था जो अगस्त में एक परसेंट बढ़कर 12 परसेंट हो गया .
4 . 4 PM का व्यू परसेंट जुलाई में आठ परसेंट था जो अगस्त में बढ़कर 11 परसेंट हो गया . - 4 PM डीवी लाइव से जुलाई में तीन करोड़ तीस लाख व्यू पीछे था जबकि अगस्त में मात्र 78 लाख पीछे है . इस प्रकार अगर ऑकडों की बात की जाये तो 4 PM ने देश भर में व्यू की बढ़ोतरी में पहला स्थान प्राप्त किया है .
जुलाई और अगस्त के ऑकडे आपके अवलोकनार्थ दे रहा हूँ .
यह सब आपके प्यार के कारण ही संभव हो सका इसे बनाये रखियेगा!
One comment on “यूट्यूब पर टॉप-30 पोलिटिकल कमेंट्री वाले चैनलों की लिस्ट देखें!”
बधाई संजय भाई