मनीष दुबे-
आज तक ने एक झोल किया है. सोशल मीडिया पर मिले आज तक के एक वीडियो में एंकर गलत दावा पेश कर रही है. दावा केरल में दिवाली ना मनाने के कारण का. आज तक की इस एंकर ने बताया कि केरल में हिंदुओं की संख्या कम होने की वजह से वहां दिवाली नहीं मनाई जाती है. जोकि बिल्कुल गलत है.
क्या है सच्चाई?
नई जनगणना के अनुसार केरल हिंदू बहुसंख्यक राज्य है. यहां हिंदू घर्म की आबादी 54.73 प्रतिशत, मुस्लिम आबादी 26.56 प्रतिशत तथा इसाईयों की आबादी 18.38 प्रतिशत बताई गई है. जिस मुताबिक आज तक का ये दावा कि केरल में हिंदुओं की संख्या कम है तो दिवाली नहीं मनाई जाती, गलत साबित होता दिखता है.
दिवाली ना मनाने की मान्यता
केरल में पुरानी मान्यता है कि राजा महाबली की दिवाली के दिन मौत हो गई थी। तब से यहां दीपावली का त्योहार नहीं मनाया जाता है। साथ ही बताया जाता है कि राज्य में इस समय बारिश का मौसम रहता है जिस वजह से पटाखे और दीये न जलते हैं और ना ही जलाये जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु में भी कुछ जगहें ऐसी हैं जहां दिवाली नहीं मनाई जाती। बताया जाता है कि यहां लोग नरक चतुदर्श का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। इसके पीछे मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरकासुर राक्षस का वध किया था। तब से इस दिन को छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है।