अभय छजलानी विशेषांक का लोकार्पण

Share the news

भारतीय भाषा परिषद और सदीनामा ने किया दो विशेष अंकों का लोकार्पण

कोलकाता : भारतीय भाषा परिषद सभाकक्ष, कोलकाता में सदीनामा पत्रिका और भारतीय भाषा परिषद ने सदीनामा पत्रिका के दो विशेषांको का लोकार्पण किया। विशेषांक थे प्रवासी साहित्य विशेषांक और अभय छजलानी विशेषांक (मार्च 2023)। अध्यक्ष मंडल में थे डॉ शंभुनाथ, निदेशक तथा सम्पादक, वागर्थ पत्रिका, प्रो. संजय कुमार जायसवाल, प्रिंसिपल , लाल बाबा कॉलेज, कमलेश पांडे, हिन्दी विभाग अध्यक्ष ,सेंट पॉल कालेज, जनसत्ता के भूतपूर्व सम्पादक , शैलेंद्र शांत, डॉ. अभिज्ञात, कवि लेखक, पत्रकार तथा आलोक बच्छावत (अभय छजलानी के नजदीकी रिश्तेदार ) समाजसेवी।

कुछ दिनों पहले सदीनामा पत्रिका  और भारतीय भाषा परिषद ने ” प्रवासी साहित्य में भारतीयता ” विषय पर दो दिवसीय  सेमिनार किया था। इसी सेमिनार पर ही  आधारित है,  प्रवासी साहित्य विशेषांक। इसमें जिन लोगों ने लिखा है वे है :तेजेन्द्र शर्मा, डॉ. पलासी विश्वास, कुंवर वीर सिंह मार्तंड, पूर्णिमा बर्मन ,डॉ इंदू सिंह, राहुल शर्मा, तरुण कुमार, देवी नागरानी , डॉ. कार्तिक चौधरी, रेणुका अस्थाना,डॉ. रेशमी पांडा मुखर्जी,डॉ. चंद्रमौली सेनगुप्ता, डॉ. अनीता उपाध्याय तथा  दिव्या प्रसाद, इस अंक का संयोजन किया कथाकर रेणुका अस्थाना ने  और  सह संपादन किया मीनाक्षी सांगानेरिया ने ।इसमें दो कहानियां भी है,”वह मांजी लाखों में एक थी”(अर्चना  पैन्यूली) ,”मोह के धागे(“वीणा विज उदित) तथा इसके सम्पादक  हैं जीतेंद्र जीतांशु।

अभय छजलानी भारतीय पत्रकारिता का एक बड़ा नाम है । अभय छजलानी विशेषांक के लेखकों में हैं डॉ. अभिज्ञात, राकेश अचल, अभिषेक छजलानी, नवीन जैन, संदीप सिंह सिसोदिया, सारंग क्षीरसागर, डॉ. भरत छापरवाल , नवीन रांगियाल , शिवकुमार अभिषेक, जयदीप कर्णिक, प्रवीन शर्मा, रामशरण जोशी, जय नागड़ा, अजय बोकिल, निर्मला भुराडिया, मनोज श्रीवास्तव, विनय छजलानी, विजय मोहन तिवारी, विभूति शर्मा ,पंकज मुकाती, रुचिता तुषार नीमा । इसमें इंदौर के ही शशांक दुबे का व्यंग भी है संपादक किया है , जीतेंद्र जीतांशु ने। इसके संयोजन में शामिल थे अनिरुद्ध जोशी , डॉ.अभिज्ञात, वीरेंद्र झाला और मीनाक्षी सांगानेरिया ।

कार्यक्रम के संयोजन, संचालक और परिकल्पनाकार जीतेंद्र जीतांशु थे । इसमें वक्तव्य रखा डॉ. अभिज्ञात (अभय छजलानी विशेषांक), प्रो. दिव्या प्रसाद (प्रवासी साहित्य विशेषांक) संजय जायसवाल(प्रिंसिपल, लाल बाबा कॉलेज, हावड़ा) , शैलेंद्र शांत , कमलेश पांडे तथा आलोक बच्छावत ने । कार्यक्रम का संयोजक किया कम्मू खटीक,रचना सरन, सोहेल खान सोहेल ,संजय जायसवाल,शिप्रा मिश्रा,श्रीकांत यादव तथा रश्मि भारती ने । सदीनामा के कार्यक्रम में बंगाल के नेता प्रतिपक्ष, विधायक शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित हुऐ।

इसके बाद कवि सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें शामिल थे , शैलेंद शांत, राम नारायण झा, रमेश शर्मा ,रचना सरन, श्वेता गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्र, उषा जैन, संजय कुमार जायसवाल, गोपाल भित्रिकोटि, जीतेंद्र जीतांशु, आशा उपाध्याय, सोहेल खान सोहेल, अंबर सिद्दीकी, मुर्शीद बर्नपुरी,अशरफ याकूबी,रचना सरन,प्रदीप धानुक, मोहन बैरागी, भूपेंद्र सिंह बसर, शिप्रा मिश्रा, सेराज खान बातिश, तथा मीनाक्षी सांगानेरिया। विशिष्ठ उपस्थित थे कृष्ण कुमार दुबे , प्रभाकर चतुर्वेदी , कलाकार सुलोचना सारस्वत, नाटककार अनिता रॉय, राकेश नूनिया, सत्य प्रकाश दूबे ( SRFTI) तथा अन्य। धन्यवाद ज्ञापन दिया सदीनामा पत्रिका की सह संपादक मीनाक्षी सांगनेरिया ने।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *