गौतम अडानी और हिंडनबर्ग मामले में अदालत की अवमामना करने का आरोप लगा है. यह आरोप सेबी के खिलाफ है जो एक वकील द्वारा अदालत में दाखिल की गई है. सेबी पर आरोप है कि उसने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी जांच पूरी नहीं की है. जिसके लिए सेबी के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में आवेदन दायर कर अवमानना की कार्यवाही करने की मांग की गई है.

अदालत में यह आवेदन एडवोकेट विशाल तिवारी की तरफ से दिया गया है. तिवारी ने अडानी के खिलाफ स्टॉक मैनीपुलेशन में हेरफेर करने के लिए, OCCRP (Organised Crime And Corruption Reporting Project) के तहत लगे आरोपों पर जांच में देरी करने पर आपत्ति जताई है. एडवोकेट विशाल तिवारी ने बताया कि 17 मई के आदेश के अनुसार, सेबी को 14 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देनी थी, जो उसने अभी तक नहीं दाखिल की है. जिसपर उन्होंने अदालत के संज्ञान में यह मामला लाया है.