उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से आजतक चैनल के रिपोर्टर सुरेश गाँधी सोमवार की रात 9 बजे घर लौटते समय सड़क दुर्घटना घायल हो गए. अंदेशा जताया जा रहा है कि वह किसी साजिश के शिकार हो हुए हैं क्योंकि माफिया और भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ वह लगातार लिखते रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रूटीन कामकाज के बाद वह घर की तरह जा रहे थे कि कंधिया फाटक चौरी मोड़ पर बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़े। उसी बीच दूसरी तरफ तेज रफ्तार आ रही अन्य गाड़ी ने भी उन्हें धक्का मार दिया. सुरेश गाँधी को सड़क पर गिरा देख क्षेत्रीय लोगो ने निजी अस्पताल जीवनदीप में भर्ती कराया. चिकित्सक ए.के. गुप्ता के मुताबिक सुरेश गाँधी के सीने की हड्डी टूट गई है और अंदरूनी गंभीर चोटें हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया है लेकिन हालत खतरे से बाहर है.
सुरेश गाँधी जनपद में चल रहे कई अवैध कार्यो का पर्दाफाश कर चुके हैं, जिससे वह अक्सर माफिया और भ्रष्टचारियों की आंख की किरकिरी बने हुए हैं. उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद सभी लोगों के मुंह पर एक ही बात तैर रही है कि वह किसी साजिश के शिकार हो गए. गाँधी जनपद के अवैध कार्यो और भ्रष्टाचारो को आजतक न्यूज चैनल के साथ-साथ कई अखबारों में भी उजागर करते रहे हैं.