मनीष दुबे-
आज का अमर उजाला. सबसे ऊपर अखबार के नाम के साथ कटोरे में तिल के लड्डू रखे हैं. इसके ठीक नीचे मोदी सरकार की गारंटी, भारत दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब..लिखा गया है. एक तरफ पीएम छपे हैं तो दूसरी तरफ छात्रों की रसायन कक्षा में प्रयोग कर रहे तस्वीर चस्पा है. स्कूल कॉलेज बंद हैं..उससे क्या मतलब?
नीचे पहली खबर में योगी बाबा झाड़ू पकड़े खड़े हैं. कहा, ’22 जनवरी नए भारत के आगाज का दिन और प्राण प्रतिष्ठा को सियासी चश्में से देखने वोट बैंक तलाशने की जरूरत नहीं.’ इसके ठीक बगल में उन्नाव की खबर है, ‘भाकियू नेता की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या.’
पेज नंबर 2.. फुल पेज, विराजेंगे रामलला, आएगी समृद्धि के साथ एक तरफ योगी और दूसरी तरफ हल्का सा उपर उठकर प्रधानमंत्रीजी छपे हैं.
पेज नंबर 3.. तेल, गोल्ड, बैंक वाहन इत्यादि विज्ञापन भरे हैं.
पेज नंबर 4 में पहले ही मानवता शर्मसार हो गई. आगरा की खबर है. एक्सीडेंट में तीन की मौत, लोगों ने लाशों को ही लूट लिया. तीन गिरफ्तार. इसके बाद राम मंदिर में बम की सूचना से हड़कंप मच जाने की खबर है. अरे हां इसी पेज पर संजय सिंह और बृजभूषण सिंह को धमकी देने की भी खबर है.
पेज नंबर 5 में विज्ञापन भरे हैं और साथ में सिंगल कॉलम खबर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का अल्टीमेटम छपा है. जिसमें कहा गया है कि, 15 मार्च तक मालदीव छोड़ दें भारतीय सैनिक.
पेज नंबर 6.. धोखाधड़ी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरेस्ट. इटावा में महिला की हत्या कर लाखों की नकदी- जेवर लूटे. जालौन में, पिटाई से आहत युवक ने फंदे से लटककर दी जान. उन्नाव में करंट से देवरानी-जेठानी निपट गईं. फिर गोतस्करऔर धर्मांतरण का मामला प्राकशित है.
पेज 7 में.. श्रीलंका, कोलंबिया इसराइल और जापान की खबर के साथ पूरे में विज्ञापन.
पेज 8 में.. घूस, मुनव्वर राना, योगी-धामी का करिश्माई व्यक्तित्व के साथ अब नौसिखिया ठेकेदार पुल नहीं बना सकेंगे. इसके साथ ही प्रयागराज में 80 किलो गांजा संग 8 तस्कर पकड़े जाने की खबर है.
पेज नंबर 9 में फुल पेज ट्रैक्टर छपा है.
पेज 10-11 में.. योगी, अयोध्या, सबके राम, जय श्रीराम, छह दिसंबर जैसा ज्ञान उड़ेला गया है.
पेज 12 संपादकीय, पेज 13 में एजुकेशन-करियर, राशिफल, हेल्थ कैप्सूल और नासा में प्रवेश संबंधी बातें हैं.
पेज 14 में गाय को चारा खिलाकर अच्छी फसल उगाने का पीएम द्वारा दिया गया ज्ञान है. नीचे पतंग और लटाई लिए गृहमंत्री शाह हैं. पेज 15 खेल से भरा है. पेज 16 में दुनिया की खबरें और विज्ञापन है.
My City का पहला पन्ना.. 20 साल बाद सबसे ज्यादा ठंड और दृश्यता शून्य. 28 बसें दो प्लाइट रद्द. झकरकटी में मेमू की दो बोगियां बेपटरी. किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में एक लाख का इनामी शिवम अरेस्ट.. बीजेपी नेता प्रियरंजन उर्फ आशू दिवाकर का पता नहीं. इसके साथ दसवीं के छात्र ने इंडिगो के 40 विमान गिराने की धमकी दी है.
पेज 2 में शराब पीकर हंगामा करते 33 गिरफ्तार. अलाव की लकड़ी का आदेश. लाल सागर में जंगी जहाज तैनात. कुत्तों ने पलकों को नोचा, आंख की रोशनी गई.
पेज नंबर 3-4 में.. खिचड़ी भोज, भाकियू नेता की हत्या, पुलिस की नाकामी, एक क्विंटल गांजा लेकर जा रहा MCA का छात्र गिरफ्तार, जाजमऊ में कबाड़ी की पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाने में हत्या, बब्लू कट्टा की गुंडई और 20 से 26 जनवरी तक शहर में खूफिया अलर्ट की जानकारी है.
पेज नंबर 5-6 में खेल, खिचड़ी और विभिन्न नेता, संगठन सहित व्यापारिक आयोजनों की छाप छोड़ी गई है. जिनसे भविष्य में विज्ञापन की दरकार रहती है.