-शीतल पी सिंह-
अमित शाह जी के पुत्र वाली IPL की गवरनिंग काउंसिल ने तय किया है कि वह चीन की कंपनियों की स्पांसरशिप को जारी रक्खेंगे।
ग़ौरतलब है कि चीन ने लद्दाख में सेना में और तैनाती कर दी है, लिपुलेख में भी सैनिकों की टुकड़ी उतार दी है और टीवी चैनलों पर पाँच रफाल युद्धक विमानों को लाने से उठाए गए तूफ़ान का नोटिस तक नहीं लिया है!
क्या मोदी / शाह की चीनी सामानों पर देशभक्ति चुनावी जुमलाभर है जो झालर के ठेलेवाले का रोज़गार लूटने भर की ही ताक़त रखता है?
रफाल भारत की ज़मीन पर हैं और चीन भी बल्कि और सैनिक बढ़ा दिये। चैनलों का तो दावा था कि सब थर थर काँप रहे हैं तो ये क्या है?