Nutan Thakur-
कल जेल में मुलाकात के दौरान मालूम चला कि अमिताभ जी की तबियत काफ़ी खराब है. कई दिनों से वे जेल प्रशासन से खराब तबियत की शिकायत कर रहे थे जिसे पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा था.
परसों जेल प्रशासन की इस लापरवाही के चलते अमिताभ जी चक्कर आने से बेहोश हो गए तथा उन्हें ड्रिप चढ़ाना पड़ा.
आज मैंने सी.जे.एम. कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे कर, जेल प्रशासन के अमानवीय व्यवहार को ध्यान में रखते हुए, अमिताभ जी के समुचित इलाज का आदेश देने की विनती की है.
जबरिया रिटायर कर जेल में डाले गए अमिताभ ठाकुर की अधिवक्ता पत्नी नूतन ठाकुर की एफबी वॉल से.
ये भी पढ़ें-