कासगंज के पुलिस कप्तान बोले- ANI के रिपोर्टर ने मृतक के पिता से धमकी वाले शब्द कहलवाए कासगंज : 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से 22 वर्षीय चन्दन गुप्ता की मौत के मामले में मृतक के पिता सुशील गुप्ता को कुछ नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों द्वारा धमकी के मामले में नया मोड़ आ गया है.
कासगंज के पुलिस कप्तान पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि समाचार एजेंसी एएनआई के करेंस्पांडेंट ने मैनुपुलेशन करने के लिए मृतक के पिता से धमकी वाले शब्द कहलवाये थे. पुलिस कप्तान ने कहा कि उन्होंने खुद इसकी शिकायत एएनआई के दिल्ली आफिस से कर दी है. साथ ही हम लोग भी कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं. कासगंज के एसपी ने बताया कि मृतक के पिता की सुरक्षा के लिए एक गार्ड और कुछ पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. देखें संबंधित वीडियो…
एटा/कासगंज से राकेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट.