न्यूज एजेंसी एएनआई उस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करेगी, जिसने उसके ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने के लिए किया है। ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाता हुआ ट्वीट किया गया है। इस बीच ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करने वाले एक पार्टी के नेता और कई पत्रकारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
इस तस्वीर में ऐसा लगता है कि ट्वीट न्यूज एजेंसी एएनआई ने किया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम से एक बयान दिया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ ऐसा होगा, ‘जर्मनी के प्रति मेरा प्यार दशकों पुराना है। जब मैं गुजरात में रहने वाला एक छोटा बच्चा था तो मेरा एकमात्र दोस्त एक जर्मन शेपर्ड था: PM’. जर्मन शेपर्ड कुत्ते की एक नस्ल का नाम है।
एएनआई ने सफाई दी है कि यह ट्वीट उसकी तरफ से नहीं किया गया। साथ ही एजेंसी ने कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। एजेंसी ने कहा है, ‘यह ट्वीट फोटोशॉप से तैयार किया गया है। एएनआई का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ इश बीच पता चला है कि उन पत्रकारों पर भी कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है, जिन्होंने उस मजाकिया तस्वीर को साझा किया है।