एबीपी न्यूज़, न्यूज़24, आजतक में वरिष्ठ पदों पर रहे टीवी पत्रकार अनिल सिंह अब इंडिया अहेड न्यूज़ चैनल से जुड़ गए हैं। उन्हें एग्जीक्यूटिव एडिटर का पद मिला है।
अनिल सिंह देलही यूनिवर्सिटी के विजिटिंग फ़ेलो भी रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत 1999 में जी न्यूज़ से की थी। इनकी कई किताबें भी आ चुकी हैं।