भोपाल (मप्र) – प्रिया गोल्ड बिस्किट वालों के न्यूज चैनल सूर्या समाचार से मध्यप्रदेश स्टेट हेड आशीष चौबे ने इस्तीफा दे दिया है। आउटपुट हेड के बाद आशीष का चैनल को बाय बाय कहना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चैनल का अन प्रोफेशनल रवैया रास नहीं आया और उन्होंने विदाई ले ली।
आशीष अपनी नई पारी जल्द शुरू हो रहे मप्र-छग के रीजनल चैनल से करने वाले हैं। आशीष पी 7 के नेशनल एवं रीजनल चैनल के साथ कई अन्य चैनल्स में काम कर चुके हैं तथा ब्लॉगर भी हैं।
आजतक के डिजिटल विंग से वंदना यादव ने इ्स्तीफा देकर जी न्यूज का डिजिटल वेंचर ज्वाइन कर लिया है. वंदना दैनिक जागरण में भी काम कर चुकी हैं. उधर, आजतक से पीयूष पांडे के इस्तीफा देने की खबर है. पीयूष पुण्य प्रसून बाजपेयी के करीबी हैं. उन्होंने पुण्य के साथ ही एबीपी न्यूज ज्वाइन कर लिया है.