ऐसा लग रहा है कि अमर उजाला मुरादाबाद संस्करण को खबर की कमी हो रही है. तभी तो एक ही खबर को अलग अलग हेडिंग से और अलग फोटो के साथ प्रकशित किया गया है. 15 दिसम्बर के पेज नंबर दो पर अमर उजाला ने एक ही खबर को कॉपी कर के अलग अलग हेडिंग “पुलिस ने पकडे जुआरी, 3 को छुड़ा ले गए नेता जी” और “30-50 रूपये में आपका कूड़ा कूड़ा उठायगी हरी भरी” से लगा दिया है.
इस चूक की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. लोगों का कहना है कि क्या अमर उजाला के पास खबरों का अकाल पड़ गया है या अमर उजाला की छवि धूमिल करने की कोई सोची समझी साजिश रची गई है. देखें अख़बार की कटिंग….