Yashwant Singh : भड़ास के आठ साल पूरे हो गए आज. 17 may 2008 से 17 may 2016 तक. दिन भर यही सोचता रहा कि आगे जो कुछ करना चाहता हूं क्या उसे कर पाउंगा या इसी भार को ढोता रहूंगा. देखता हूं रोबोट होने से इतर कुछ कर पाता हूं या नहीं.
और हां,
आठ साल होने पर कार्यक्रम 26 अगस्त 2016 को. ताकि मौसम की मार से परे कुछ नया हो सके और मुझे भी तय करने सोचने का मौका मिल सके.
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से. उपरोक्त स्टेटस पर आए सैकड़ों कमेंट्स में से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं….
आदित्य बशिष्ठ : बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं भाई ऐसे ही आगे कदम बढ़ाते रहिए और साल-दर-साल सफलता की सीढ़ियों पर बढ़ते चलिए
Yashpal Singh : बधाई यशवतं जी, इस संघर्ष भरे और प्रेरक सफर के लिए
Sanjaya Kumar Singh : याद तो था नहीं। पर अब याद आया तो पाता हूं कि भड़ास के जन्म दिन पर अनजाने ही मैंने मीडिया पर बहुत लिख दिया और आपने सब पोस्ट भी कर दिया।
Pradeep Mahajan : मीडिया दबंग को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
Anand Agnihotri : बधाइयां, इस बार कार्यक्रम में मैं जरूर शामिल होऊंगा।
Sunit Nigam : संघर्ष भरे कामयाब सफर को सलाम
Khushdeep Sehgal : वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो…
Vivek Dutt Mathuria : जय हो… बधाई हो भाई…. राधे राधे
Kuldeep Panwar : शुभकामनाएं यशवंत भाईसाहब। आज पता लगा कि 17 मई क्रांति के लिए ही बनी है। क्रांतिकारी वेबसाइट और मेरे जैसे विद्रोही लोग इसी दिन जो जन्मे हैं।
Comments on “बहुत-बहुत बधाई यशवंत जी, आठ साल लंबी सरोकारी जिद और साहस को”
बधाई और शुभकामनाएं आगे बढ़ाते रहिए