Bharti Airtel ….. भारत की एक बड़ी दूरसंचार कंपनी। ये कंपनी भारत तथा दुनिया के कई दूसरे देशों में इंटरनेट और दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती हैं व इसका मुख्य ऑफिस उद्योग विहार गुरुग्राम में है। नाम बड़े और दर्शन छोटे, ये कहावत तो आपने जरुर सुनी होगी। भारती एयरटेल पर अपने कर्मचारियों के साथ जिस तरह का सलूक करने का आरोप लगा है, उसे सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या इतनी बड़ी कंपनी अपने कर्मचारियों का शोषण कर सकती है।
अमित सिंह परिहार भारती एयरटेल के उद्योग विहार स्थित हेड ऑफिस के लिए काम करते थे। अमित का काम फील्ड का था। अमित टेक्नीशियन के तौर पर यहां कार्यरत थे। वो इन्स्टॉलेशन के साथ कंप्लेंट देखने का काम करते थे।
एक दिन ड्यूटी के काम में ही अमित की बाइक फील्ड से चोरी हो गई। वो ऑफिस आने जाने में असमर्थ हो गए और उनकी जॉब छूट गई। अमित ने आखिरी महीने में 21 दिनों तक काम किया था। उनकी सैलरी सब मिलाकर 28 हजार रुपये के करीब थी। नियम के अनुसार अमित ने जितने दिन काम किए थे, कंपनी को वो पैसे दे देने चाहिए थे। भारती एयरटेल गुरुग्राम ऑफिस पर आज तक अमित को उनके बकाये पैसे का भुगतान ना करने का आरोप है।
ये मामला मई महीने का था। अमित लगातार ऑफिस से अपने बकाये के भुगतान के लिए कहते रहें। अमित को कंपनी की ओर से 31 अगस्त 2023 का वक्त दिया गया और कहा गया कि आपकी बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। अमित के अनुसार भारती एयरटेल के जोनल अफसर ने भी आश्वासन दिया कि 60 से 90 दिनों के भीतर आपका भुगतान कर दिया जाएगा। ये आश्वासन, आश्वासन ही रह गया। अगस्त से दिसंबर आ गया और अभी तक अमित सिंह परिहार के पैसे भारती एयरटेल ने नहीं दिए। इसी बीच बहुत मुश्किल से उनका और उनके परिवार का त्योहार गुजरा।
इसी बीच अमित का एक्सीडेंट भी हो गया। इसमें भी कंपनी की ओर से मेडिकल सुविधाओं के लिए जो भुगतान किया जाता है, वो नहीं किया गया।
अमित ने ट्वीटर के जरिए भी भारती एयरटेल और टीम लीज सर्विसेज के समक्ष भी अपनी बात रखते रहें लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। भारती एयरटेल में अमित की भर्ती थर्ड पार्टी कंपनी यानी लीज सर्विसेज के जरिए हुई थी। इसलिए उन्होंने अपनी शिकायत टीम लीज सर्विसेज तक भी पहुंचाई लेकिन उनका समाधान कहीं भी नहीं हो पाया।
टीम लीज के सीईओ से लेकर भारतीय एयरटेल के एचआर तक को अमित ने अपनी परेशानियों से अवगत कराया फिर भी किसी ने उनके मामले में दिलचस्पी नहीं ली। अमित जब एयरटेल में बात करते तो उन्हें कहा जाता कि आप टीम लीज से बात करो। टीम लीज में वो बात करते तो कोई रिप्लाई उन्हें नहीं मिलता।
थक हार कर अमित ने यूपी सीएम पोर्टल की शरण ली। उन्होंने यूपी सीएम पोर्टल पर अपनी शिकायत बताई तो उन्हें यूपी के लेबर कमिश्नर का उन्हें कॉल आया। लेबर कमिश्नर ने भी जहां का मामला है, वहीं पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। अमित आज भी परेशान हैं। उन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिल सका है।