सिंगरोली से प्रकाशित एक अनाम से अखबार हीरावती टाइम्स की चर्चा उसके अच्छा कामों के लिए नहीं बल्कि एक घटिया हेडिंग के कारण आजकल हो रही है. उसने लीड हेडिंग में ‘रोड़ा’ की जगह ‘लोड़ा’ लिख दिया.
सोशल मीडिया पर इस अखबार का यह फ्रंट पेज वाली हेडिंग वायरल होने के कई दिन बाद अखबार प्रबंधन ने जो भूल सुधार प्रकाशित किया उसमें भी खेल कर दिया. भूल सुधार में ‘रोड़ा’ और ‘लोड़ा’ शब्द को इतने बार दोहराया है कि पाठक पूरा का पूरा आनंद पा जाता है.
साथ ही इस बात का भी जिक्र भूल सुधार में किया गया है कि किस हेडिंग में किस तरह इस शब्द का इस्तेमाल किया गया है और क्या शब्द नहीं होना चाहिए था व उसकी जगह क्या शब्द इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.
देखें भूल सुधार…
मूल खबर देखें-पढ़ें…