मदन मोहन सोनी-
अगर आप भी डेटिंग एप पर अनजान लोगों से दोस्ती के शौकीन हैं तो हो जाए सावधान। डेटिंग एप के जरिए एक अनजान लड़की से मिलने के बाद एक पत्रकार धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
डेटिंग एप पर दोस्ती होने के बाद लड़की पत्रकार को मिलने के लिए दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक बार में बुलाती है। वहां पर पत्रकार को दारु, हुक्का जैसी चीजों के लिए 15 हजार से ज्यादा का बिल चुकाना पड़ता है, तब से उसे इस बात का एहसास होता है कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
25 वर्षीय पत्रकार अर्चित गुप्ता का आरोप है कि डेटिंग एप बम्बल पर एक लड़की ने उनके संपर्क किया और राजौरी गार्डन में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद लड़की उसे वहीं के एक बार में ले जाकर कुछ ड्रिंक्स का ऑर्डर करती है। इसके बाद उन्हें 15 हजार 8सौ 86 रुपये का बिल थमा दिया जाता है।
इसके बाद वो लड़की ये कह कर बार से निकल जाती है कि उसका भाई आ रहा है और उसे निकलना होगा। इसके बाद उस लड़की के साथ पत्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाता है। घटना 10 नवंबर की है। तब पत्रकार को यह समझ आता है कि उसके साथ धोखा हो गया है।
अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी को पत्रकार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए बताया कि मैं 25 साल का एक सिंगल इंसान हूं। मुझे लगा कि चलो बम्बल पर एक बार मौका ले लेता हूं।
दिव्या शर्मा नाम की एक फर्जी लड़की इस एप के जरिए उनके पास मिलने आई और उसने भी बताया कि वो भी एक सच्चा दोस्त तलाश कर रही है। आश्वस्त होने के बाद दोनों राजौरी गार्डन द रेस लाउंज एंड बार में ले गई।इस बार में उसने एक हुक्का, वाइन, वोदका, चिकन टिक्का और एक पानी बोतल लिया और मैंने रेड बुल का ऑर्डर किया। इसका बिल 15, 886 रु आया। बिल पेमेंट करने के बाद मैं वॉशरुम गया और जब वहां से लौटा तो देखा कि वो बिल टेबल पर नहीं था। भाई के आने का बहाना बनाकर वो वहां से निकल ली। घर आने के बाद मुझे एहसास हो गया कि ये तो घोटाला है।
इसके बाद जब भी मैंने उसके साथ संपर्क करने की कोशिश की तो उसने कॉल नहीं उठाया। फिर मुझे मनी कंट्रोल पर एक कहानी पाई कि ये क्लब और बार वाले ही ऐसी लड़कियों को नौकरी पर रख दे रहे हैं और ऐसे ही डेटिंग एप के जरिए लोगों को चूना लगवा रहे हैं।
ऐसा लगातार कई लोगों के साथ हो रहा है। पैसे के साथ साथ लोगों का भावनात्मक शोषण भी हो रहा है। इस मामले में कई बार साइबर पुलिस हेल्पलाइन से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलीं यह सिर्फ धोखाधड़ी नहीं बल्कि भावनात्मक उत्पीड़न भी है।
इन लोगों का एक गिरोह करता है। इन्होंने अपने साथ बाउंसर भी रखे हुए हैं। इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पूरे राजौरी गार्डन क्षेत्र में कई क्लबों और कैफे में इस तरह का गोरखधंधा चल रहा है।
पुलिस को इस गोरखधंधे की पूरी जानकारी है लेकिन उनकी तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
नलिनी रंजन
November 13, 2023 at 10:16 pm
इस तरह की घटनाएँ सिर्फ़ दिल्ली में ही नहीं हो रही है। मेरे एक पत्रकार मित्र के साथ कानपुर में हाल ही में येसा ही एक वाक्या हुआ। डेटिंग एप के ज़रिए मिली लड़की पहली मुलाक़ात में एक स्पा में ले गई और पाँच मिनट के बाद बाहर निकल कर पंद्रह हज़ार का बिल थमा दिया। स्थानीय पुलिस की मिली- भगत से इस तरह के गोरखधंधे खूब फल- फूल रहे हैं।