यह सभी वैकेंसी चैनल के नोएडा स्थित मुख्यालय के लिए हैं। चैनल की ओर से इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदनपत्र मंगाए जा रहे हैं।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नोएडा से शीघ्र लांच होने वाले न्यूज चैनल C10 NEWS में पत्रकारों सहित विडिओ एडिटर, ग्राफिक्स डिजाइनर, इनपुट, एसाइनमेंट कैमरामैन और तकनीकी पदों के लिए वैकेंसी है। इसके लिए चैनल की ओर से इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
यह सभी वैकेंसी चैनल के नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित मुख्यालय के लिए हैं। जिन पदों पर वैकेंसी है, उनमें न्यूज एंकर , रनडाउन प्रड्यूसर , प्रड्यूसर और प्रॉडक्शन प्रड्यूसर के पद शामिल हैं।
चैनल की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, अनुभवी, योग्य, लगनशील तथा शिफ्ट्स में कार्य करने के इच्छुक टीवी पत्रकार ही आवेदन करें। आवेदन के साथ पीटीसी और सीवी जरूर भेजें।
इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक पत्रकार 30 सितंबर 2021तक अपना आवेदन c10newschannel@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं।
सीधे साक्षात्कार के लिए C10NEWS के मुख्यालय के पते पर 25 सितंबर से 30 सितंबर तक आ सकते हैं।
पता है-
C10NEWS, H-67, Sector-63, Noida, up.
Comments on “न्यूज चैनल में कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन”
Mujhe chenal kam karna hai lekin m fareshar hu
मैं राजन गुप्ता इस चेनल में काम करना चाहता हूँ और इस समय मैं हिंदुस्तान हिन्दी न्यू पेपर में जिला मैनपुरी में क्षेत्रीय संवाददाता के पद पर कार्यरत हूँ
Mo-7017452112
Sir,
में bharat news world मैं office work कर रहा हो & field पर भी pc करने जाता HO
मैं धर्मेन्द्र लोधी इस चेनल में काम करना चाहता हूँ और इस समय मैं इंडिया डायरेक्ट न्यूज चैनल में जिला बुलंदशहर में क्षेत्रीय संवाददाता के पद पर कार्यरत था
आपसे अनुरोध करता हूं की चैनल में ज्वाइन करने की कृपा करें
My contact number:9412202245