मदन मोहन सोनी-
यूपी की औराई सीट से मौजूदा भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर की शिकायत पर पुलिस ने एक पत्रकार और व्यापारी पर एससी, एसटी एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
विधायक द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि इस साल की शुरुआत में स्थानीय निकाय चुनाव में एक व्यापारी विनीत जायसवाल द्वारा अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के बदले 23 लाख रुपये लेने का झूठा आरोप लगाया और एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार विपुल पांडेय ने बिना उनका पक्ष जाने एकतरफा इस खबर को चलाया।
विधायक ने शिकायत में आरोप लगाया कि वो दलित समुदाय से आते हैं। उन्हें राजनीतिक रुप से नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया।
वैसे यह घटना मई महीने की बताई जाती है जब कारोबारी जायसवाल ने विधायक पर टिकट के बदले पैसे लेनदेन करने का आरोप लगाया था। जायसवाल ने बाकायदा इसके लिए पत्र भी जारी किया था। इसी पत्र के आधार पर स्थानीय पत्रकारों ने खबर चलाई थी।
वैसे विधायक की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छह महीने के बाद विधायक ने पुलिस में औपचारिक शिकायत क्यों दर्ज कराई ? विधायक का कहना है कि दलित होने की वजह से मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने की नीयत से मेरे कुछ विरोधियों ने ऐसी साजिश रची और इसमें पत्रकार विपुल पांडेय ने इस फर्जी आरोपों को खबर बनाकर अपने चैनल पर चलाया।
पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।