बेशर्मी : नंबर वन चैनल देह दर्शन कराकर बेच रहे पाखंड

Share the news

देश के प्रमुख समाचार चैनल अपने धंधे के लिए जिस तरह लगातार अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं और जिस हास्यास्पद और फूहड़ तरीके से ज्योतिष के कार्यक्रमों को परोस रहे हैं, उससे लगता है कि उनके मालिकान और बड़े संपादकों की सोच को लकवा मार गया है।

 

देश के नंबर वन मीडिया ब्रांड के एक चैनल पर “लटकन बाबा” और “बादल वाले बाबा” जैसे हास्यास्पद और फूहड़ ज्योतिषीय कार्यक्रम आते हैं, जिन्हें देखकर ही उनका आइडिया देने वालों, उन्हें एप्रूव करने वालों और उन्हें प्रोड्यूस करने वालों के लिए उबकाई आती है।

एक अन्य प्रमुख चैनल पर “फैमिली गुरु” जैसा कार्यक्रम आता है, जिसमें सोकॉल्ड महिला फैमिली गुरू, जो इस कार्यक्रम को एंकरिंग भी करती हैं, उनका सिर्फ़ अधखुला वक्ष ही न दिखे, अधखुली पीठ भी दिखे, इसके लिए सेट पर पीछे शीशा लगाया गया है। इस कार्यक्रम को देखकर ही लगता है कि इसका आइडिया देने वाले और इसे एप्रूव करने वाले स्त्री-देह का दर्शन कराकर कार्यक्रम बेचना चाहते हैं।

ज़्यादातर चैनलों ने अब या तो ख़ूबसूरत स्त्रियों को बतौर ज्योतिषी पेश कर दिया है, या फिर ऐसे पेड बाबाओं को जगह दे दी है, जो अक्सर अजीबोगरीब मेकअप या अत्यधिक मेकअप में स्क्रीन पर आते हैं। अगर ज्योतिष में कुछ सच्चाई हो भी, तो इन कार्यक्रमों के ज़रिए उसकी सादगी और गरिमा समाप्त कर दी गई है।

कई चैनल आज भी निर्मल बाबा जैसे फ्रॉड बाबाओं के प्रोमोशनल कार्यक्रम धड़ल्ले से दिखा रहे हैं। न इन चैनलों की अपनी कोई नैतिकता है, न इन्हें कोई रोकने वाला।

अगर मीडिया में सेल्फ सेंसरशिप इतनी कमज़ोर होगी, तो पब्लिक में उसके लिए घृणा बढ़ती ही जाएगी और सेंसरशिप की मांग भी ज़ोर पकड़ेगी। आख़िर कुछ न्यूनतम मर्यादाएं तो तय होनी ही चाहिए, वरना इस देश में तो अपना धंधा चमकाने के लिए कोई भी कुछ भी कर सकता है।

अभिरंजन कुमार के एफबी वाल से

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “बेशर्मी : नंबर वन चैनल देह दर्शन कराकर बेच रहे पाखंड

  • Shveta Jha says:

    कमाल हो गया यशवंत जी. आज तक का अहंकार चूर चूर हो गया. नंबर 1 चैनल नंबर 3 हो गया. अजीत अंजुम ने आखिरकार India TV को नंबर 1 बना ही दिया

    Weekly Relative Share: Source: BARC, HSM, TG:CS15+,TB:0600Hrs to 2400Hrs, Wk 27
    India TV 15.2 up 0.3
    ABP News 15.0 up 0.6
    Aaj Tak 13.4 dn 1.8
    News Nation 10.6 same
    India News 10.4 dn 0.3
    Zee News 9.0 up 0.2
    News 24 7.8 up 1.5
    Tez 7.8 up 0.7
    IBN 7 4.6 dn 0.6
    NDTV India 4.6 dn 0.8
    DD News 1.6 up 0.2

    TG: CSAB Male 22+
    India TV 15.7 up 0.6
    ABP News 14.8 up 0.5
    Aaj Tak 14.0 dn 1.4
    News Nation 10.0 dn 0.9
    Zee News 9.7 up 1.2
    India News 9.3 up 0.1
    News 24 7.5 up 1.2
    Tez 7.2 same
    IBN 7 5.0 dn 0.4
    NDTV India 4.8 dn 1.2
    DD News 2 up 0.2

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *