जयपुर। राजस्थान पत्रिका जयपुर से एक बड़ी खबर आई है कि संस्थान ने राजस्थान पत्रिका के अलावा अपने दूसरे अखबार डेली न्यूज़ का प्रकाशन रातो रात ही बंद कर दिया है।
डेली न्यूज़ का स्टाफ मंगलवार रात को 8:00 बजे तक अगले दिन का अखबार निकालने की तैयारी कर रहा था कि अखबार के संपादकीय प्रभारी अनिल चौहान के पास मैनेजमेंट का कॉल आया कि काम बंद कर दीजिए, कल से अखबार नहीं छपेगा।
दीपावली से पहले ही मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों पर यह मार की है।
गौरतलब है कि पत्रिका ने राजस्थान से बाहर अपनी पैठ बनाने के लिए एक दशक पहले डेली न्यूज़ अखबार शुरू किया था जिसकी शुरुआत जयपुर से हुई थी।
एक समय में यह अखबार इतना हिट हुआ था कि जयपुर में डेली न्यूज़ का सरकुलेशन राजस्थान पत्रिका को टक्कर देने लगा था। इसके बाद मैनेजमेंट द्वारा इस अखबार पर पाबंदियां बढ़ती गई।
कुछ समय पहले ही इस अखबार का राजस्थान पत्रिका में ही विलय कर दिया गया था और दोनों का मास्ट हेड, लेआउट एक ही हो गया था जिसके कारण पाठक भी दोनों अखबारों में फर्क नहीं कर पाते थे।
धीरे धीरे स्टाफ की छंटनी होती गई और वर्तमान में 4-5 लोग ही अखबार निकाल रहे थे। अब संस्थान में उनका क्या काम रहेगा इस पर प्रश्नचिन्ह लगा है। स्टाफ अगले दिन दफ्तर जाएगा तो उनकी जिम्मेदारी क्या रहेगी इसे लेकर भी सभी आशंकित हैं।