दैनिक जागरण से कई बुरी खबरें आ रही हैं. बताया जाता है कि नोएडा आफिस और नोएडा से प्रकाशित संस्करणों से संबद्ध कुल 125 लोगों की लिस्ट बनाई गई है जिनकी छंटनी होनी है. इस लिस्ट में सभी विभागों के लोग शामिल हैं. इस सूची को लेकर कर्मचारियों में हलचल है. हर कोई ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि उसका नाम इस सूची में न हो.
सूत्रों का कहना है कि दैनिक जागरण नोएडा के मार्केटिंग के लोगों को 30 जून को देवेंद्र कुमार ने नोटिस देकर लैपटॉप ले लिया है. इन सभी को 15 जून को आखिरी कार्य दिवस बताया गया है.
उधर, खबर है कि कोरोना के चलते दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो कार्यालय को सील कर दिया गया है. बद्री भागवत नाम का कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिला है. INS में जागरण कार्यालय सील होने के बाद नेशनल ब्यूरो वाले अब अपने अपने घरों से काम कर रहे हैं.
One comment on “दैनिक जागरण नोएडा में बड़े पैमाने पर छंटनी होगी, कोरोना से सील हुआ आफिस”
अमर उजाला में प्रसार विभाग के कर्मचारियों को घर घर जाकर बुकिंग करने को बोला गया है जबकि अभी भी कोरोना का प्रकोप है।