भोपाल से खबर आ रही है कि वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमेल की जर्नलिस्ट क्लब, भोपाल समेत कई संगठनों-पत्रकारों ने निंदा की है. यहां तक खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जाता है कि भोपाल में शराबियों द्वारा घटित की गई कुछ ही दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है. पिछली घटना में दो युवकों की हत्या कर दी गई थी. पत्रकार संगठनों ने भाजपा सरकार से मांग की है कि वह यह सुनिश्चित करे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश के किसी भी हिस्से में ना हो. जो घटनाएं हुई हैं, उनमें दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाए.