नोएडा के सेक्टर 62 से लांच हुए Sports Fact डिजिटल वेंचर में अनुभवी खेल पत्रकार दीपांशु मदान अब आगे की पारी खेलेंगे. जानकारी मिली है दीपांशु मदान ने यहां बतौर एडिटर ज्वाइन किया है.
दीपांशु इससे पहले ईटीवी में बतौर नेटवर्क स्पोर्ट्स एडिटर के पद पर कार्यरत थे, जहां हिंदी और इंग्लिश सहित 12 भाषाओं की कॉन्टेंट टीम को वह लीड रहे थे.
इससे पहले वह नेटवर्क 18, न्यूज 24, नियो स्पोट्स सोनी और जिया न्यूज जैसी प्रमुख मीडिया संस्थानों में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं.
हिंदी पत्रकारिता में दीपांशु को लगभग 12 सालों का अनुभव प्राप्त है. Sports Fact में उन पर वीडियो और कटेंट दोनों की जिम्मेदारी रहेगी.