सोशल साइट फेसबुक पर याकूब मेमन को शहीद बताने वाले पत्रकार जुबैर अहमद खान को वसंत बिहार (दिल्ली) की पुलिस ने मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है। जुबेर अहमद खान ने अपनी पोस्ट में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की मंशा भी व्यक्त की थी।
जुबैर नवी मुंबई के निवासी हैं। मुंबई पुलिस भी जुबैर की फेसबुक पोस्ट की छानबीन कर रही है। जुबेर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मुंबई छोड़ कर आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए वह अपना पासपोर्ट जमा कर देगा। वह आईएस का प्रवक्ता बनना चाह रहा है। वह दिल्ली स्थित इराकी दूतावास जा रहा है।