मदन मोहन सोनी-
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कथित पत्रकार द्वारा लोगों के रुपये हड़पने और फिर पैसा वापस मांगने पर धमकी देने का मामला गढ़मुक्तेश्वर एसपी तक पहुंच गया।
ब्रजघाट इलाके के लोगों ने स्थानीय एसपी कार्यालय पहुंच कर बताया कि वो सभी पेशे से दैनिक मजदूर हैं। पास के ही एक गांव बागड़पुर का रहने वाला एक युवक खुद को पत्रकार बताकर ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के नाम पर 70 हजार रुपये हड़प लिए।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तथाकथित पत्रकार ने अपने संबंध इलाके के सभी पदाधिकारियों से बताकर लोगों को ठग लिया। उसने लोगों को झांसा दिया कि वो अपनी पहचान और पैरवी की बदौलत लोगों को सुकन्या योजना का लाभ दिलाने, आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने, सरकारी लोन दिलवाने और जमीनों के कागजात दिलाने के नाम पर दर्जन भर लोगों से पैसे ले लिए और किसी का कोई भी काम नहीं हुआ।
लोगों ने एसपी कार्यालय को बताया कि रुपये वापस मांगने पर आरोपी और उसकी पत्नी फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। पीड़ितों ने एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और रुपये वापस दिलाने की मांग की है