भारत के पूर्व महान्यायवादी(एटॉर्नी जनरल) जीई वाहनवती का मंगलवार को मुंबई में हृदयाघात से निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे।
वाहनवती को जून 2009 यूपीए सरकार ने भारत का तेरहवां महान्यायवादी नियुक्त किया था। 2012 में उनका कार्यकाल दो वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया। इसी वर्ष 27 मई को मोदी सरकार बनने के बाद उन्होने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
वाहनवती 20 जून, 2004 से 7 जून, 2009 तक भारत के महा सॉलिसिटर भी रहे। उससे पहले वे महाराष्ट्र के महाधिवक्ता रह चुके थे।
वाहनवती पिछले कुछ समय से फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे, उन्हे सिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र के महाधिवक्ता डेरियस खम्बाटा ने बताया कि उनके परिवार में परिवार में पत्नी और एक बेटा है।