Prabhakar Mishra-
किसानों के प्रदर्शन के दौरान आज एक चैनल के रिपोर्टर को कुछ किसानों ने कुछ देर के लिए बंधक बना लिया था। क्योंकि उस चैनल ने किसान प्रदर्शन के दौरान ‘खालिस्तान’ वाली कोई रिपोर्ट दिखा दी। एक दूसरे चैनल के रिपोर्टर के लाइव के दौरान गोदी मीडिया हाय हाय के नारे लगे।
किसान रिपोर्टर्स के हाथ में चैनल का माइक आईडी देखकर रिपोर्टर के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसीलिए कुछ चैनल के रिपोर्टर किसानों के बीच जाने से डर रहे हैं। कुछ अपने चैनल की पहचान छिपाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं।
संपादकों को इस सम्बंध में गम्भीरता से सोचना होगा। चैनल की गलती रिपोर्टर भुगत रहे हैं। बहुत दुःखद स्थिति है।
इस मामले में मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ कि जिस चैनल में मैं काम करता हूँ उससे किसी को शिकायत नहीं है। लेकिन जब मंच से या सामने आकर कोई सामूहिक रूप से ‘गोदी मीडिया’ बोलता है तो घिन्न आती है उन संपादकों को लेकर जिनके कुकर्मों की वजह से यह स्थिति आयी है!
देखें Video –
One comment on “गोदी न्यूज चैनलों की गलती को उनके रिपोर्टर भुगत रहे हैं! देखें वीडियो”
बड़ी खुशफहमी में हो आप .. कि आपका चैनल निष्पक्ष है, जरा नाम बताना पत्रकार जी। अभी आपको आईना दिखा देते हैं ।
रही बात किसान आंदोलन को खालिस्तान से जोड़ने की तो किसान नेता ये कहे कि ” इंदिरा को निपटा दिया मोदी क्या चीज है ” तो आप चाहते है कि ये दिखाया ही ना जाये और इस पर बात ही ना की जाये..
तो आत्ममुग्ध पत्रकार जी आपको खुद को आत्मावलोकन की जरूरत है ।
आप में और गोदी मीडिया में कोई फर्क नही हैं । वो अंधी तारीफ करते है तो आप अंधा विरोध करते हो ।
कभी खुद को भी आईने में देख लिया करो ।