
गुजरात के राजकोट से खबर है कि एक टीवी पत्रकार पर भीड़ ने हमला कर दिया है. राजकोट के शापर वेरावल विस्तार में गुस्साई भीड़ ने एबीपी अस्मिता के पत्रकार हार्दिक जोशी पर हमला किया. हमले में पत्रकार को गंभीर चोट लगी है. हार्दिक जोशी नाम के टीवी पत्रकार पर हुए इस हमले की चारों तरफ निंदा हो रही है.
इस हमले के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. कुछ आरोपियों को तो राजकोट से अन्य राज्य में जाने वाली ट्रेन में से उठाकर पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया है. दरअसल, बीते दिन शापर वेरावल विस्तार में श्रमिक कुछ अफवाह के चलते बड़ी तादात में सड़क पर आ गए थे और वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इसमें एस.पी. समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.
प्रतीक पंड्या की रिपोर्ट.