पत्रकार हरवीर सिंह के बारे में पता चला है कि वह भास्कर ग्रुप के हिस्से बन गए हैं. उन्हें मनी भास्कर डॉट कॉम में संपादक बनाया गया है. अभी तक मनी भास्कर के संपादक अंशुमान तिवारी हुआ करते थे जो इंडिया टुडे हिंदी में चले गए हैं. हरवीर कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं.
एक अन्य जानकारी के मुताबिक टीओआई यानि टाइम्स ऑफ इंडिया में नलिन मेहता को कंसल्टिंग एडिटर के रूप में अप्वाइंट किया गया है. नलिन इसके पहले हेडलाइंस टुडे में मैनेजिंग एडिटर हुआ करते थे. नलिन जी न्यूज, एनडीटीवी आदि चैनलों में काम कर चुके हैं.
छत्तीसगढ़ के शहर बिलासपुर में प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित चुनाव सोमवार को हुए. इसमें कुल 278 वोटर थे. 262 वोटरों में से मतदान करने वाले 165 वोट शशिकांत कोन्हेर को मिले. प्रतिद्वंदी विश्वेश ठाकरे को 97 मत हासिल हुए. इस तरह भाऊ 68 मतों से विजयी रहे. संगठन क्षमता, बेहतर अनुभव की जीत हुई. युवा विश्वेश ने फिर भी अच्छी टक्कर दी.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “हरवीर सिंह, नलिन मेहता और शशिकांत कोन्हेर के बारे में सूचनाएं”
Apne saath kuchh Nakara dumchhalle (Sriman AJEET SINGH jaise) bhi to laye hain Harveer Singh! Dumchhalle chapluson ki paltan le ke chalne walone men agrani hain ye janab!