Vijay Vidrohi : पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों का दौरा करके लौटा हूं. नोटबंदी के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है और संयम खत्म हो रहा है. लोगों का कहना था कि पहले वह खुश थे कि काला धन सामने आएगा लेकिन अब ऐसा संभव नहीं लग रहा है. लोग हैरान है कि उन्हे तो दो हजार के एक नोट के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है लेकिन टीवी पर रोज ही करोड़ों रुपए के दो हजार के नये नोट पकड़े जाने की खबरे दिखाई जा रही हैं.
लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह नोट उन लोगों के पास कैसे आ रहे हैं. किसके जरिए आ रहे हैं. बैंक मैनेजरों पर नकेल कब कसी जाएगी. आमतौर पर लोगों का कहना है कि अगले एक दो महीनों तक हालात नहीं सुधरे तो यूपी विधानसभा चुनावों में नोटबंदी बड़ा मुद्दा बनेगा. एक ने कहा कि तब हम चुनावी रैलियों में भाग लेने जाएंगे या बैंक की लाइन में खड़े रहेंगे.
एबीपी न्यूज में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही की एफबी वॉल से.