दुर्गेश यादव-
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब गोरखपुर अध्यक्ष और कार्यकारिमी सदस्य के बीच हुई मारपीट का मसला तूल पकड़ता जा रहा है. जर्नलिस्ट क्लब के कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव ने अध्यक्ष मार्कण्डेय त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज करा दिया है.
कल छपी ख़बर के बाद दुर्गेश यादव ने भड़ास को भेजे अपने बयान में कहा है कि, “नवीनीकरण को लेकर आवाज उठाने वाले गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस हमले में मुझे गंभीर चोटें आई हैं.
अक्टूबर 2023 में नवीनीकरण कराने के नाम पर वार्षिक सदस्यों से 5-पांच सौ रुपए लिया गया और अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया गया है. मेरे द्वारा बार-बार प्रेस क्लब ग्रुप में लिखा जा रहा था कि वार्षिक सदस्यों का नवीनीकरण कब कराया जाएगा, जो प्रेस क्लब अध्यक्ष को नागवार गुजरा. इसी का नतीजा रहा की प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कण्डेय त्रिपाठी ने खुलेआम गुंडई करते हुए प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव को अपने सहयोगी जगदंबा त्रिपाठी के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया.
मैने इसकी सूचना तत्काल एसएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और अपने सहयोगियों को दी. जिसके बाद तत्काल केंट इंस्पेक्टर ने प्रेस क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. यही नहीं अध्यक्ष मार्कण्डेय ने 5 मार्च 2024 को भी एक रिपोर्टर अमित ओझा को अपने चेंबर में बुलाकर मारपीट कर घायल कर दिया गया था. क्योंकि उक्त रिपोर्टर तथाकथित अस्पतालों के खिलाफ ख़बर चल रहा था.
उस खबर को रोकने के लिए मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि अस्पतालों की खबर मत चलाओ. रिपोर्टर नहीं माना तो प्रेस क्लब में बुलाकर अपने चेंबर में मारपीट कर घायल कर कर दिया गया.”
बता दें कि दुर्गेश यादव ने FIR संख्या 132/2024 के तहत धारा 147, 323, 504 और 506 में मार्कण्डेय त्रिपाठी, जगदम्बा त्रिपाठी समेत 5 से 6 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें..