उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार योगेश पाठक की खाईं में गिरने से मौत हो गई। 52 वर्षीय योगेश पाठक मंगलवार को जौलजीबी मेले की कवरेज कर लौट रहे थें। हादसा शाम करीब चार बजे बगड़ीहाट में हुआ। उनके छोटे भाई पंकज पाठक भी पत्रकार हैं।
स्थानीय भाजपा नेता महिमन कन्याल, चंपावत के जिला सूचना पदाधिकारी गिरिजा शंकर जोशी और कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें खाईं से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस को फोन किया। उन्हें सिर और पेट से काफी खून बह रहा था।
रास्ते में ही एंबुलेंस खराब हो जाने की वजह से उन्हें अस्पताल पहुंचने में काफी वक्त लग गया। देर शाम करीब साढ़े सात बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार को उनकी अंत्येष्टी की गई।