Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

असम के पत्रकारों का दल पहुंचा राजस्थान, विकास कार्यों का लिया जायजा

असम के 12 पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल 07 जनवरी तक राजस्थान के दौरे पर है। इस दौरे के तहत पत्रकार केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं।

इस मीडिया दल ने बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान वो धन्ने की ढाणी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लाभार्थियों से रुबरु हुए। पत्रकारों के दल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर से भी मिलकर बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं विकास कार्यों का अवलोकन करने के लिए 12 सदस्यीय पत्रकारों का दल राजस्थान दौरे पर है। पत्रकारों के दल ने मनरेगा व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हुए कार्यों का जायजा लिया। किस तरह से विकास योजनाओं की बदौलत ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आया है, लाभार्थियों से इसकी पूरी जानकारी ली गई।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा की बदौलत इलाके में पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से कई परिवारों को पक्का मकान मिल गया है। वहीं बारिश का पानी इकट्ठा करके रखने की वजह से एक सामान्य परिवार के लिए 4 से 5 महीने का पानी उपलब्ध हो जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकारों के इस प्रतिनिधिमंडल का जिला कलेक्ट अरुण पुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने स्वागत किया। पत्रकारों के स्वागत में इलाके के जनप्रतिनधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें।

पत्रकारों के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी धर्मेश भारती कर रहे थे। पत्रकारों में दुर्बा घोष, अजहर आलम, मीताली कांवर, फणीधर मजूमदार, दीप हजारिका, बनजीत ठाकुरिया, अभिजीत देब, प्रणब के आर दास, राजू मोनी बोरा, रुबल गोबोल, दिगंता बैरागी आदि शामिल थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Arun Srivastava

    January 5, 2024 at 12:31 pm

    पढ़कर अच्छा लगा और अचंभित भी हुआ। 35 साल के पत्रकारीय जीवन में पहली बार इस तरह की खबर पढ़ी। क्या यह जान सकता हूं कि ये पत्रकार अपने खर्चे से गये थे या इनके संस्थानों ने भेजा था या ये सरकार के खर्चे पर गये थे। आमतौर पर इस तरह की यात्राएं सरकारें करवातीं हैं जो कि अब लगभग बंद है। रही अखबार की बात तो वो महत्वपूर्ण खबरें कवर करने गये पत्रकार को खर्चा ही दे दें तो बहुत बड़ी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement