भारत वर्ल्ड कप मैच हार गया है. इसे लेकर तमाम तरह के सवाल जवाब सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल की आखिर भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव और 2011 में देश को विश्व विजेता बनाने वाले एम एस धोनी को मैच देखने क्यों नहीं बुलाया गया?

इस वायरल वीडियो में कपिल देव से पत्रकार ने पूछा कि, आप मैच देखने क्यों नहीं गये? जिसपर टीवी स्टूडियो में बैठे कपिल जवाब देते हैं, ‘आपने बुलाया तो मैं आया, उन्होंने नहीं बुलाया तो मैं नहीं गया.’ देश के लीजेंड के मुंह से निकली ये बात सुन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल बैठा टूट रहा है.
30 सेकेंड का ये वीडियो आपके दिल के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को बीसीसीआई द्वारा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में INDvsAUS फाइनल के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। जय शाह के नेतृत्व वाले बीसीसीआई के पास पनौती के लिए प्रचार की व्यवस्था करने का पूरा समय था लेकिन असली चैंपियन को छोड़ दिया गया।