सर
मैं केलांचल टाइम्स में काम करती रही. मुझे मार्च की सेलरी अभी तक नहीं दी गई है. इनका kelanchal times नाम से यूट्यूब पर चैनल है और इसी नाम से इनका न्यूज़पेपर भी है.
सेलरी की समस्या सिर्फ मेरे साथ ही नहीं है. पूरे स्टाफ को सेलरी नहीं दी गई है. यही नहीं, कई लोगों को फरवरी की भी सैलरी नहीं दी गई है.
केलांचल टाइम्स का आफिस लक्ष्मीनगर, दिल्ली में है. यहां सारा कामकाज नंदन झा देखते हैं. करीब छह लोग काम करते हैं आफिस में. मेरा पद वीडियो एडिटर का है.
हाजरा
zaransr076@gmail.com
One comment on “‘केलांचल टाइम्स’ में सेलरी के लिए परेशान हैं मीडियाकर्मी”
maine abhi just join kiya hai ye company … filhaal salary time pe de raha hai … saavdhaan karne k liye dhanyawaad