हिंदुस्तान जैसे बड़े अखबार में इस तरह की गलती अक्षम्य है. स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बताना, वह भी हेडिंग में, शर्मनाक है. किसी पाठक ने भड़ास के पास झारखंड के रामगढ़ एडिशन के हिंदुस्तान अखबार का ईपेपर भेजा है. इसमें कोडरमा डेटलाइन से एक खबर है जिसमें गणतंत्र दिवस लिखा गया है.
पढ़िए…