पत्रकार लोकेश रॉय ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी है कि, ‘मेरी कार में डीएम ऑफिस के सामने पीछे से टक्कर मारकर उत्तराखण्ड परिवहन की बस संख्या UK08PA1964 रुद्रपुर डिपो की बस टक्कर मारकर भागी है रुकने के इशारे पर लापरवाही पूर्ण तरीके से बस को भगाकर ले गया।’
उनके ट्वीट का संज्ञान लेकर कॉल 112 ने जल्द आपात सहायता भेजने की बाबत लिखा है। बता दें कि लोकेश रॉय बतौर चीफ रिपोर्टर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में तैनात हैं। लोकेश तेज तर्रार रिपोर्टर होने के साथ ही अपनी धारदार रिपोेर्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं।