Manish Srivastava : मेहनत कुछ तो रंग ला रही…. यूपी के महाभ्रष्ट अरबपति आईएएस सत्येंद्र सिंह यादव की उल्टी गिनती शुरू। शासन ने तीन दिनों में समस्त शिकायतों का ब्यौरा तलब किया। पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट एलडीए से मांगी गई है। पहले भी मांगी गई थी।
इस बार शासन के बड़े अफसर सख्त हैं लेकिन महाभ्रष्ट कुबेरपति आईएएस रहे सत्येंद्र सिंह यादव के बेहद करीबी रिश्ते आरएसएस के दिग्गजों से बताए जाते हैं। देखना लाज़िमी होगा। इस बार ऊंट किस करवट बैठता है या फिर महज ढपोरशंखी कार्रवाई के हसीन सपने दिखाने की कवायद मात्र है। सिर्फ लखनऊ में ही इस भ्रष्ट के पास इतनी सम्पत्तियां हैं कि भ्रष्टों के सरदार नोएडा के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह भी शर्मा जाएं।
लखनऊ के पत्रकार मनीष श्रीवास्तव की एफबी वॉल से.