मनीष अवस्थी संपादकीय निदेशक के पद पर थे। वे पूरे उत्सव के साथ चैनल में लाए गए थे। मैनेजमेंट के चाल चलन और दबाव के चलते एक एक कर सभी वरिष्ठों को जाना पड़ रहा है।
मनीष अवस्थी ने न्यूज़ इंडिया चैनल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि संपादकीय के लोगों के साथ उन लोगों का बर्ताव सही नहीं है। ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल है।
मनीष इस चैनल में क़रीब दस महीने तक रहे। वे कई बड़े चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं।
ज्ञात हो कि न्यूज़ इंडिया चैनल पिछले दिनों अपनी एमडी दीक्षा शर्मा का जन्मदिन चैनल पर धूमधाम से मनाने के कारण चर्चा में रहा जिसमें सम्पादक लोग पुड़िया बेलते नज़र आए।