Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

जब PM मनमोहन के डांटने पर NDTV के मालिक प्रणय रॉय ने ‘बुरे मंत्रियों की सूची’ वाली खबर गिरा दी थी!

Samarendra Singh

PMO का दखल और क्रांतिकारी पत्रकारिता…. इन दिनों टीवी के दो बड़े पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी और रवीश कुमार अक्सर ये कहते हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से चैनल के मालिकों और संपादकों के पास फोन आता है और अघोषित सेंसरशिप लगी हुई है. सेंसरशिप बड़ी बात है. जिस हिसाब से सरकार के खिलाफ खबरें आ रही हैं उनसे इतना स्पष्ट है कि सेंसरशिप जैसी बात बेबुनियाद है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हां यह जरूर है कि ऐसा स्वच्छंद माहौल नहीं है कि आप प्रधानमंत्री के खिलाफ जो चाहे वह छाप दें और सत्तापक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो. लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या ऐसा स्वच्छंद माहौल पहले भी था? क्या पहले वाकई ऐसा था कि पीएमओ की तरफ से कभी किसी संपादक या फिर मीडिया संस्थान के मालिक को फोन नहीं किया जाता था और उन्हें जो चाहे वह छापने की आजादी थी? चैनल पर सरकार विरोधी “भाषण” देने की खुली छूट थी? सरकार विरोधी “एजेंडा” चलाने की पूरी आजादी थी?

यहां मैं आपको एक तेरह साल पुराना किस्सा सुनाता हूं. यह किस्सा उसी संस्थान से जुड़ा है जहां रवीश कुमार काम करते हैं. उन दिनों मैं भी एनडीटीवी इंडिया में ही हुआ करता था. और उन्हीं दिनों केंद्र में आजादी के बाद से अब तक के सबसे “उदार और कमजोर” प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शासन था. दान में मिली कुर्सी पर बैठकर मनमोहन सिंह भी गठबंधन सरकार पूरी उदारता से चला रहे थे. तो सत्ता और पत्रकारिता के उस “सर्णिम काल” में, एनडीटीवी के क्रांतिकारी पत्रकारों को अचानक ख्याल आया कि क्यों नहीं मनमोहन सरकार के मंत्रियों की रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाए और अच्छे और खराब मंत्री चिन्हित किए जाएं. एनडीटीवी ने इस क्रांतिकारी विचार पर अमल कर दिया. एनडीटीवी इंडिया पर रात 9 बजे के बुलेटिन में अच्छे और बुरे मंत्रियों की सूची प्रसारित कर दी गई.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उसके बाद का बुलेटिन मेरे जिम्मे था तो संपादक दिबांग का फोन आया कि बुरे मंत्रियों की सूची गिरा दो. मैंने कहा कि सर, अच्छे मंत्रियों की सूची भी गिरा देते हैं वरना यह तो चाटूकारिता लगेगी. उन्होंने कहा कि बात सही है… रुको, रॉय (डॉ प्रणय रॉय, चैनल के मालिक) से पूछ कर बताता हूं. मेरी भी एक बुरी आदत थी. जो बात मुझे सही नहीं लगती थी उसे मैं अपने तरीके से बॉस के सामने रख देता था. लेकिन जिरह नहीं करता था. मेरा मत है कि जिन व्यक्तियों पर चैनल चलाने की जिम्मेदारी है चैनल उन्हीं के “हिसाब” से चलना चाहिए. उस दिन भी मैंने वही किया अपनी बात उनके सामने रखी और फैसले का इंतजार किया. थोड़ी देर बाद दिबांग का फोन आया कि वो (डॉ रॉय) अच्छे मंत्रियों की लिस्ट चलाने को कह रहे हैं. मैंने बुरे मंत्रियों की सूची गिरा दी और अच्छे मंत्रियों की सूची चला दी.

करीब नौ साल बाद 2014 में जब मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब “द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर” बाजार में आयी तो पता चला कि आखिर डॉ प्रणय रॉय ने ऐसा क्यों किया था. पेज नंबर 97 पर संजय बारू ने बताया है कि अब तक के सबसे अधिक उदार और कमजोर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फोन करके एनडीटीवी के ताकतवर पत्रकार मालिक डॉ प्रणय रॉय को ऐसी झाड़ पिलाई कि उनकी सारी पत्रकारिता धरी की धरी रह गई. खुद प्रणय रॉय के मुताबिक मनमोहन सिंह ने उन्हें कुछ ऐसे झाड़ा था जैसे कोई टीचर किसी छात्र को झाड़ता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मनमोहन सिंह से मिली झाड़ के बाद महान पत्रकार/मालिक प्रणय रॉय इतना भी साहस नहीं जुटा सके कि अपनी रिपोर्ट कार्ड पूरी तरह गिरा सकें. अच्छे मंत्रियों की सूची सिर्फ इसलिए चलाई गई ताकि मनमोहन सिंह की नाराजगी दूर की जा सके. आप इसे पत्रकार से कारोबारी बने डॉ प्रणय रॉय की मजबूरी कह सकते हैं, सरकार की चाटूकारिता कह सकते हैं या जो मन में आए वह कह सकते हैं, लेकिन इसे किसी भी नजरिए से पत्रकारिता नहीं कह सकते.

खैर, इस वाकये से दो बातें साफ होती हैं. पहला कि जरूरत पड़ने पर पीएमओ ही नहीं प्रधानमंत्री का मीडिया सलाहकार और खुद प्रधानमंत्री भी मीडिया संस्थान के मालिकों और संपादकों को फोन करते रहे हैं. प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी भी फोन करते रहे हैं. ज्यादातर राज्यों की सूचना और जनसंपर्क कार्यालय की विज्ञापन नीति इसी हिसाब से तैयार की जाती है. दूसरी बात कि सरकार चाहे कितनी भी उदार क्यों नहीं हो, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहे कितना भी बड़ा डेमोक्रेट क्यों नहीं हो अगर उसकी छवि पर सुनियोजित तरीके से हमला होगा, उसके खिलाफ अपनी “नफरत” का इजहार किया जाएगा तो फिर उसकी तरफ से भी प्रतिक्रिया जरूर होगी. यह पहले भी होती थी और भविष्य में भी होगी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसे में अगर कोई पत्रकार यह कह रहा है कि पीएमओ की तरफ से अचानक फोन आने लगा है तो उसकी दो ही वजहें हो सकती हैं. पहली वजह यह कि वह पत्रकार किसी भी चैनल में कभी ऐसे जिम्मेदार संपादकीय पद पर नहीं रहा जिससे कि सरकारी नुमाइंदे उसे फोन करते. और दूसरी वजह यह कि वह पत्रकार खुद किसी बड़े सियासी खेल का हिस्सा है और उसी के तहत एक सामान्य बात को असामान्य तौर पर प्रचारित कर रहा है.

रवीश कुमार जिस चैनल में काम करते हैं उसके मालिक डॉ प्रणय रॉय हमेशा उसी बड़े सियासी खेल का हिस्सा रहे हैं. अगर आप डॉ प्रणय रॉय और एनडीटीवी के अतीत पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि डॉ रॉय को आगे बढ़ाने में कांग्रेस और तीसरे मोर्चे की सरकारों का बड़ा योगदान रहा है. शुरुआती दिनों में उन्हें दूरदर्शन से करोड़ों रुपये के ठेके दिए गए. डीडी की कीमत पर उनको खड़ा किया गया. उसके बाद जिस दौर में केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी उस दौर में वह रुपर्ट मर्डोक वाले स्टार न्यूज के लिए चैनल चलाया करते थे. तब पैसा मर्डोक की कंपनी देती थी और डॉ रॉय अपना एजेंडा चलाते थे. फिर वो दिन भी आया जब मर्डोक को लगने लगा कि डॉ रॉय उसके पैसे से अपना हित साध रहे हैं तो फिर उसने 2003 में एनडीटीवी से करार खत्म कर दिया. 2004 में डॉ रॉय अपना चैनल लेकर आए तो केंद्र में एक बार फिर से कांग्रेस और सहयोगी दलों की सरकार थी. 2004 से 2014 के बीच एनडीटीवी ने सत्तापक्ष की पत्रकारिता की.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान सदी के महान पत्रकार रवीश कुमार भी सत्तापक्ष की पत्रकारिता ही करते थे. 2007 के रेल बजट वाले दिन खुद इन्होंने और एक और बड़े पत्रकार ने यानी दो बड़े पत्रकारों ने मिल कर लालू यादव के एक अधिकारी के साथ ब्रेकफास्ट पर ऐतिहासिक इंटरव्यू किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अधिकारी महोदय की महती भूमिका की वजह से रेल बजट तैयार हुआ है. (इस मसले से जुड़ा मेरा खुद का एक बेहद कड़वा अनुभव है. तब “फ्री स्पीच” की वकालत करने वाले रवीश कुमार पत्रकारिता पर एक टिप्पणी से इस कदर विचलित हुए कि रोते हुए मालकिन राधिका रॉय के पास शिकायत करने पहुंच गए थे. उस वाकये पर मैं फिर कभी विस्तार से लिखूंगा).

बहरहाल, ऊपर बताई गई रेल बजट वाली क्रांतिकारी पत्रकारिता से फुरसत मिलने पर रवीश स्पेशल रिपोर्ट में दलित की दुकान दिखाया करते थे या फिर मुंबई में स्ट्रगलर्स कॉलोनी या फिर मुजरेवालियों पर विशेष बनाया करते थे. ये एनडीटीवी की फेस सेविंग एक्सरसाइज थी और यहां ध्यान रखना होगा कि 2004 से 2014 के दौर में एनडीटीवी ने कभी भी सत्ता के खिलाफ कोई सशक्त स्टोरी नहीं की. सुनियोजित तरीके से सरकार के खिलाफ कोई “कैंपेन” नहीं चलाया. मौका पड़ने पर चमचागीरी ही की. अन्ना आंदोलन के दौरान जब केंद्र की मनमोहन सरकार पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे तब भी एनडीटीवी का रवैया संतुलित बना रहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

2014 के बाद एनडीटीवी की पत्रकारिता अचानक “बागी” हो गई तो इसलिए क्योंकि जिस सियासी खेल में डॉ प्रणय रॉय शामिल थे उसमें मौजूदा सरकार के खिलाफ स्टैंड लेना उनकी मजबूरी थी. फिर भी डॉ प्रणय रॉय ने संतुलन बनाने की कोशिश की. उसी कोशिश के तहत कुछ बड़े लोग हटाए गए. लेकिन मौजूदा सत्तापक्ष ने एनडीटीवी को स्वीकार नहीं किया. अगर मौजूदा सत्तापक्ष ने एनडीटीवी को स्वीकार कर लिया होता तो इसकी भाषा भी काफी पहले बदल गई होती. जो मालिक एक झटके में 3-4 सौ कर्मचारियों को बाहर निकाल सकता है, अगर उसे लाभ का विकल्प दिया जाए तो वह किसी को भी बाहर कर सकता है. जो पत्रकार नौकरी से निकाले गए अपने सहयोगियों का फोन उठाना बंद कर दे, या फिर उन्हें बाहर निकालने की साजिश रचे, या फिर मातहत काम करने वालों को नौकरी से निकाल देने की धमकी दे, वह पत्रकार भी जरूरत पड़ने पर कोई भी समझौता कर सकता है.

इसलिए वर्तमान दौर में आत्मवंचना में लिप्त जो भी पत्रकार खुद को “क्रांतिकारी” होने का दावा कर रहा है, उसकी समीक्षा इस बात पर होगी कि 2014 से पहले उसने कैसी पत्रकारिता की थी? क्या उसने मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के खिलाफ सुनियोजित तरीके से कोई कैंपेन चलाया था या नहीं? या फिर इन क्रांतिकारी पत्रकारों की परीक्षा तब होगी जब केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं रहेगी. अभी के दौर में देखा जाए तो ज्यादातर नामचीन पत्रकार एक बड़े “सियासी खेल” का हिस्सा नजर आते हैं. सत्तापक्ष और सत्ता विरोधी खेमे में खड़े इन चंद चर्चित पत्रकारों की “सियासत” के चलते पत्रकारिता और समाज का बड़ा नुकसान हुआ है. इस नुकसान का भुगतान देश को और समाज को लंबे समय तक करना होगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एनडीटीवी में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार समरेंद्र सिंह की एफबी वॉल से.

https://www.youtube.com/watch?v=YFKNwbLoTxg

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Imran

    September 16, 2018 at 2:22 pm

    What a post. Can you also analyze the biggest anchor of our time, Sir Arnab Goswami? It would be great to read what you will find and say about him. At least Ravish’s topics look genuine and that’s why PMO seems so unstable around it.

  2. अणदाराम बिश्नोई

    September 16, 2018 at 3:12 pm

    वैसे मैने 2014 से पहले न्यूज चैनल देखता नहीं था। अब jio आया तो रोज रविश बाबू को देखता हूं। कभी कभी ख्याल आता है कि यह 2014 से पहले कैसे रिपोर्टीग करते थे। आज मुझे आखिरकार इसका जवाब मिल गया है। जिसके लिए समरेन्द्र सर का शुक्रिया । प्लीज रविश बाबू के रोने वाला किस्सा भी जल्द लेकर आइए । इस लेख के लिंक को रविश बाबू के whatsapp पर भेज कर सवाल जरूर पूछुगा।
    लेकिन यह भी लगता है कि आजकल कोई भी मीडिया पूर्णरूप से निष्पक्ष तो नहीं हैं। अगर सारे मीडिया मोदी राग अलापेगें तो लोकतंत्र का संतुलन बिगड़ जाएगा। कुछ तो NDTV की तरह हो जो विपक्ष का भी गुणगान करें और पक्ष का भंडाफोड़े। लगता है मोदी राग वाले ज्यादा हैं, अभी कुछ और NDTV. की जरूरत हैं। ताकि रविश बाबू को रात को नौबजे जहर उगलने में कम मेहनत करनी पड़ी।

  3. Galav

    September 16, 2018 at 4:09 pm

    आपसे अनुरोध है कि ऐसे ओर कई लेख सोशल मीडिया पर पेश करें!
    90% मीडिया मौजूदा सरकार के खिलाफ एक propaganda चला रहा है. आम आदमी तक ये पोहोंचना चाहिए.

  4. Gaganjyoti sharma

    September 17, 2018 at 7:43 am

    NDTV pe Ravishing ka show mei dekha karti thi specially jb states election hote the.Meine dekha Ravish ki puri reporting anti BJP n pro Congress ki hai.Leftists ka to ye media house hai hi.6patarkarita biki huie hai.

  5. Rana kedar

    September 17, 2018 at 10:40 am

    वर्तमान कालखण्ड में मैं सबसे बड़ा गद्धार बनने की होड़ लगी हुई है, यदि भाजपा सत्ता में न आती, मोदीजी प्रधानमंत्री न बनते तो निश्चित रूप से भारत में गद्धारों की अपार जनसंख्या का अनुमान लगाना संभव ही नहीं था, जिस प्रकार से Mainstream media प्रत्येक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को “स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति” के कैप्सूल मेंं छुपाने का प्रयास निरंजन करता आ रहा हैं निस्संदेह वह भारत के भविष्य के लिए अत्यंत घातक है,
    लोकतान्त्रिक मर्यादाओं के साथ कोंग्रस/बामपंथी षडयंत्रकारी तत्वों द्वारा की जाने वाली राजनीतिक गुण्डागर्दी ने लोकतंत्र को लहूलुहान करके रख दिया है इसके उपरांत भी भारत के मीडिया घराने एवं मुख्य श्रेणी के पत्रकार इन देशद्रोहियों को फरिश्ते बना कर पेश करते हैं, जिन्होंने 70 बर्षों से देश लूट मचा रखी है,
    भारत का Mainstream media भ्रष्टाचार व Blackmailing का अड्डा बन चुका है, राजदीप सरदेसाई, शेखर गुप्ता, अजीत अंजुम, प्रसून प्रताप, दीपक चौरसिया, राजीव शुक्ला जैसे पत्रकार कम दल्ले हजारों करोड़ के मालिक ऐसे ही नहीं बन गए, वर्तमान समय में पत्रकारिता एवं राजनीती भ्रष्टाचार के दो पहिए हैं जिनके बल से भ्रष्टाचार का रथ इतने वेग से भाग रहा है कि जनसाधारण तो क्या शासन/प्रशासन भी इसके तेज बहाव में वहता जा रहा है,
    भारत का भविष्य दिनप्रतिदिन अंधकार की ओर बढ़ रहा है, देश का विभाजन तो षडयंत्रकारी शक्तियां सुनिश्चित किए बैठी हैं, आशा है तो केवल हिन्दू समाज के उस वर्ग से जो आज भी समझता है कि करोड़ो हिन्दूओं की हत्यारी कोंग्रस पार्टी ही देश को चला सकती है,
    प्रमेश्वर इस मूर्ख वर्ग को सदबुद्धि प्रदान करे यदि मोदी एक बार पुनः प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो निश्चित रूप से उसके पश्चात आम जनमानस को किसी प्रकार से समझाने की आवश्यकता नहीं होगी कि मोदी सरकार ने क्या किया है और निश्चित रूप से भारत कोंग्रस मुक्त हो जाएगा

  6. सुनील पूनिया, सादुलपुर, राजस्थान।

    September 17, 2018 at 11:03 am

    भारत का मीडिया बिकाऊ है ऐसा क्यों कहा जाता है! समझ मे आया। इसके जिम्मेदार दर्शक हैं जो समाचारों की जगह सनसनी पसंद करते हैंं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तो शुद्ध व्यापार है जिससे ईमानदारी की आशा नहीं की जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement