विश्व दीपक-
आपने अटल बिहारी वाजपेई की ऐसी तस्वीर देखी है कभी? उनकी हालत इससे भी ज्यादा और ज्यादा दिनों तक खराब थी. लेकिन तस्वीर जारी करना तो दूर कोई उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा तक नहीं कर सकता था.लिखना तो और भी दूर की बात थी.
मैंने कई बार कोशिश की थी. उनसे मिलने तक में पाबंदी थी. मिलने वालों का इतिहास खंगाला जाता था.
जॉर्ज फर्नांडिस, जसवंत सिंह भी लंबे समय तक बीमार रहे लेकिन उनकी भी कोई ऐसी तस्वीर सामने नहीं आई.
फिर मनमोहन सिंह की ऐसी तस्वीर क्यों जारी की गई? क्या मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री नहीं थे? क्या उन्हें प्राइवेसी का हक नहीं?
यह तस्वीर बीजेपी के प्रोपगंडा का हिस्सा है. जब तक मनमोहन सिंह राजनीति में सक्रिय रहे उनके खिलाफ़ तमाम तरह के प्रोपगंडा किए गए. अभी भी उनको, उनके एकांत में, उनके परिवार के साथ नहीं छोड़ा जा रहा.
स्वास्थ्य मंत्री, मांडविया मनमोहन सिंह को देखने नहीं गए थे. वो वल्चर पॉलिटिकल टूरिज्म करने गए थे. अगर उनके अंदर संवेदना होती, वो एक बीमार वृद्ध को देखने गए होते तो यह तस्वीर सामने नहीं आती.
इस तस्वीर पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई जानी चाहिए.
One comment on “मनमोहन सिंह की ऐसी तस्वीर क्यों जारी की गई?”
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी की ऐसी तस्वीर जारी करना , असंवेदनशीलता दर्शाती है।