Anil Singh : 10,000 करोड़ की वेंचर पूंजी असल में है किसके लिए? बजट आने के बाद से ही एक सवाल मन को मथे जा रहा है तो सोचा कि आप सभी मित्रों से साझा कर लूं। बजट में नए उद्यमियों या स्टार्ट अप को वेंचर कैपिटल उपलब्ध कराने के लिए 10,000 करोड़ रुपए का फंड बनाया गया है। लेकिन मुंबई में फाइनेंस की दुनिया में शुरू से ही चर्चा है कि यह धन मोदी की चुनावी हवा बनाने में मदद करनेवाले लोगों के बीच बांटने के लिए है।
उनका तर्क यह है कि पिछले कई सालों में जब तमाम वेंचर कैपिटल फंड घाटा उठा रहे हों, तब खर्च बचाने और तमाम मदों में मात्र 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करनेवाले वित्त मंत्री अरुण जेटली आखिर इस मामले में इतने कृपालु कैसे हो गए? वैसे, अभी तो बस यह एक कयासबाज़ी है क्योंकि इसका कोई प्रमाण मिल नहीं सकता। लेकिन साल भर बाद आरटीआई करने पर शायद दूध का दूध, पानी का पानी हो जाए!
मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार और अर्थकाम डॉट कॉम के संपादक अनिल सिंह के फेसबुक वॉल से.