वैसे तो नरेश अग्रवाल भी खुद दूध के धुले नहीं हैं लेकिन वो राज्यसभा में कई बार अक्सर तीखी और सच्ची बातें कह जाते हैं, जिसके चलते ढेर सारे लोग उन्हें तमाम दबावों के बावजूद अक्सर सच बोल जाने वाला नेता करार देते हैं. राज्यसभा के हालिया सेशन में नरेश ने आजकल की मीडिया का नंगा सच सार्वजनिक कर दिया. इसे हर मीडियाकर्मी को तो देखना-सुनना चाहिए ही, देश के सारे नागरिकों तक भी पहुंचाना चाहिए ताकि आधुनिक पत्रकारिता और आजकल के पत्रकारों को सही-सही वर्णन सब तक पहुंच सके. वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :