मीडिया का नंगा सच राज्यसभा में सरेआम सुना दिया गया, सबको देखना-सुनना चाहिए ये वीडियो

वैसे तो नरेश अग्रवाल भी खुद दूध के धुले नहीं हैं लेकिन वो राज्यसभा में कई बार अक्सर तीखी और सच्ची बातें कह जाते हैं, जिसके चलते ढेर सारे लोग उन्हें तमाम दबावों के बावजूद अक्सर सच बोल जाने वाला नेता करार देते हैं. राज्यसभा के हालिया सेशन में नरेश ने आजकल की मीडिया का …

हिन्दुस्तान टाईम्स के बिकने की खबर राज्यसभा में भी गूंजी

शोभना भरतिया के स्वामित्व वाले अखबार हिन्दुस्तान टाईम्स के रिलायंस के मुकेश अंबानी द्वारा खरीदे जाने का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में भी गूंजा। हालांकि अभी तक हिन्दुस्तान टाईम्स के बिकने की खबर पर न तो हिन्दुस्तान टाईम्स प्रबंधन ने अपना पक्ष रख रहा है और ना ही रिलायंस की ओर से आधिकारिक बयान आया है।

दिग्विजय-अमृता की लीक तस्वीरों के मामले में गूगल ने क्राइम ब्रांच को सौंपी रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और राज्यसभा चैनल की एंकर अमृता राय की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होने के मामले में सर्च इंजन गूगल ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। गूगल ने बताया है कि फरवरी से मई तक अमृता के 1030 आइपी लॉग मिले हैं। इस अवधि के दौरान अमृता का ईमेल भारत के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में 1030 बार खोला गया। अब क्राइम ब्रांच अमृता से इस संबंध में पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश करेगी कि जहां-जहां आइपी लॉग मिले हैं वे उस समय वहां थीं अथवा नहीं।