बहिष्कृत एंकर नविका कुमार को इंटरव्यू देकर घिर गए कांग्रेस नेता कमलनाथ!

Share the news

मदन मोहन सोनी-

कुछ ही दिन पहले इंडिया गठबंधन से जुड़े दल के नेताओं ने एक मीटिंग की थी जिसमें सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित हुआ था कि 14 चुनिंदा एंकरों का बहिष्कार होगा। जो पत्रकार बीजेपी के एजेंडे पर डिबेट करते हैं और खबरें चलाते हैं, उनके किसी भी कार्यक्रम में इन दलों के प्रतिनिधि न तो जाएंगे और न ही उन्हें अपने कार्यक्रमों में बुलाएंगे।

विपक्षी गठबंधन के कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस नियम को तोड़ दिया है। इन बहिष्कृत एंकरों में से एक पत्रकार नविका कुमार के साथ कमलनाथ की तस्वीर सामने आई है जिनमें वो हेलीकॉप्टर में बैठकर उनका इंटरव्यू करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस तस्वीर पर बवाल मच गया है। कांग्रेस के सहयोगी से लेकर विपक्ष तक हमलावर है।

पत्रकार नविका कुमार अक्सर भाजपा समर्थक एजेंडे पर पत्रकारिता करती हुई देखी जाती हैं। यही वजह थी कि इनका नाम विपक्षी इंडिया गठबंधन ने गोदी पत्रकारों की लिस्ट में शामिल किया था। नविका ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कमलनाथ के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कैंपेनिंग पर जाते हुए कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश की चुनावी लड़ाई में कमलनाथ ब्राइट और फ्रेश दिख रहे हैं, आप भरोसा नहीं कर सकते हैं कि 44 साल राजनीति में बिताने के बाद भी उनमें इतनी एनर्जी और उत्साह बरकार है-

वहीं समाजवादी पार्टी ने कमलनाथ की इस हरकत पर आपत्ति जाहिर करते हुए अपने मध्यप्रदेश के सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है कि इंडिया अलायन्स की मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ था कि कुछ पत्रकार जो भाजपा के एजेंडे पर डिबेट्स करते हैं उनके किसी कार्यक्रम में अलायन्स में शामिल दलों के प्रतिनिधि नहीं जायेंगे और ना ही उन्हें बुलाएंगे।

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस के सर्वेसर्वा कमलनाथ जी इंडिया अलायन्स द्वारा बहिष्कृत पत्रकार को लेकर अपने साथ चुनाव प्रचार में घूम रहे। कांग्रेस पार्टी खुद इंडिया अलायन्स के साथी दलों के साथ ईमानदार नहीं है और कांग्रेस खुद भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही।

इन फोटों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कांग्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा है कि राहुल गांधी की टीम द्वारा तैयार की गई बायकॉट लिस्ट में नविका कुमार शामिल थीं. लेकिन कमलनाथ उनके साथ उड़ान भर रहे हैं।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *