दो संस्थानों की आपसी पारिवारिक लड़ाई में अच्छे पत्रकारों का फायदा हुआ है. उन्हें तगड़ी सैलरी पर परिवार के ही दूसरे संस्थान ने अपने पास रखा है. पंजाब केसरी के एक मालिक ने दिल्ली में अपना दैनिक अखबार नवोदय टाइम्स के नाम से शुरू किया है. इस अखबार की क्राइम टीम को उनके परिवार के दूसरे ग्रुप यानि दिल्ली वाले पंजाब केसरी के मालिक ने अपने यहां ऊंची तनख्वाह पर रख लिया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि नवोदय की ये टीम अपने संपादक के मनमाने रवैये से भी त्रस्त थी. हालांकि नवोदय टाइम्स के मालिक अमित चोपड़ा ने इन्हें रुकने के लिए कहा था परन्तु दूसरे अखबार के मालिक आदित्य चोपड़ा से ये टीम एग्रीमेंट कर चुकी थी. दूसरी ओर पुराने जमे हुए रैकेट करने वालों को कभी भी हटाया जा सकता है, ऐसी चर्चा है.
पत्रकार प्रदीप महाजन की रिपोर्ट.